केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शनिवार को भारत के सबसे तेज और स्वदेशी डिजाइन वाले आईपी/एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) राउटर को लॉन्च किया। यह राउटर डेटा ट्रांसफर में लगने वाले समय को कम कर पाथ-नेटवर्क रोड की पहचान करता है। भारत में तैयार किए गए इस राउटर की स्पीड 2.4 टेराबाइट्स प्रति सेकंड है। आईपी/एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) एक रूटिंग टेक्नोलॉजी है।

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शनिवार को भारत के सबसे तेज और स्वदेशी डिजाइन वाले आईपी/एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) राउटर को लॉन्च किया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शनिवार को बेंगलुरु से 2.4 tdps कैपेसिटी वाले राउटर को पेश किया।

पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की ओर बड़ा कदम

देश के स्वदेशी डिजाइन वाले राउटर को सरकार के दूरसंचार विभाग, सीडीओटी और निवेत्ति सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है।

लॉन्च इवेंट में, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईपी/एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) राउटर की लॉन्चिंग को देश के लिए गर्व का विषय बताया।

उन्होंने कहा कि आईपी/एमपीएलएस (Multiprotocol Label Switching) राउटर की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिटिजल इंडिया विजन की ओर एक बड़ा कदम है।

भारत के सबसे तेज राउटर की खूबियां

  1. भारत में तैयार किए गए इस राउटर की स्पीड 2.4 टेराबाइट्स प्रति सेकंड है। यह डेटा ट्रांसमिशन की दर है। यह स्पीड 1,000 गीगाबाइट प्रति सेकेंड के बराबर है।
  2. इस राउटर की स्थापना कई क्षेत्रों जैसे रेलवे संचार नेटवर्क, पावर ग्रिड, दूरसंचार और टेलीविजन मीडिया के विकास में सहायता के लिए की गई है।