जनपद वाराणसी में, वंदे भारत एक्सप्रेस की लिस्ट बढ़ती जा रही है।12 मार्च को प्रधानमंत्री रांची से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।एक और वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च को लखनऊ और पटना के बीच ही चलती है। यह पंडित दीनदयाल एक्सप्रेस वाराणसी पहुंचने पर पटना तक चलेगी।
दोनों सूचनाएं गुरुवार को पूरे दिन रेलवे प्रशासन में सुर्खियां बनी रहीं, लेकिन अधिकृत जानकारी नहीं होने के कारण अधिकारी टिप्पणी करने से बचते रहे। रांची और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट में दूरी तय करेगी।
ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज होते हुए, वाराणसी पहुंची। यह ट्रेन अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लखनऊ-पटना ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित बताया है।