भारतीय बाजार में लगातार वाहन निर्माताओं की ओर से नई कारों के साथ ही पुरानी कारों को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में साल 2024 के दौरान किस कंपनी की ओर से किस सात सीटर SUV and MPV को अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा किस मौजूदा सात सीटों वाली एमपीवी को अपडेट मिल सकता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अगर आप अपने लिए एक सात सीटों वाली SUV and MPV खरीदने का विचार बना रहे हैं। तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल किस कंपनी की ओर से किस एमपीवी और एसयूवी को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके साथ ही किस नई एसयूवी या एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

एमजी ग्‍लॉस्‍टर फेसलिफ्ट

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भारतीय बाजार में ग्‍लॉस्‍टर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी को सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। इस एसयूवी को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी एसयूवी के एक्‍सटीरियर में बंपर, ग्रिल, हैडलैंप, टेल लैंप और अलॉय व्‍हील्‍स में बदलाव कर सकती है। इंटीरियर में भी इस एसयूवी में कई बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को दिया जा सकता है। लेकिन इंजन और ट्रांसमिशन में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना कम है।

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर फेसलिफ्ट

इस लिस्‍ट में दूसरी एसयूवी टोयोटा की फॉर्च्‍यूनर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना इस सात सीटों वाली एसयूवी को माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करने की है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में जीडी सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्‍ट माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्‍टम को दिया जा सकता है। जिससे इसके एवरेज में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ ही इस एसयूवी से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिल पाएगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ एसयूवी को इस साल तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

हुंडई अल्‍काजार फेसलिफ्ट

हुंडई की ओर से भी अल्‍काजार को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके डिजाइन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। हुंडई ने जनवरी में ही क्रेटा के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय बाजार में कई बदलावों के साथ लॉन्‍च किया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि अल्‍काजार फेसलिफ्ट में भी इसी तरह के बदलाव किए जाएंगे। साथ ही कई नए फीचर्स को भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ा जा सकता है।