iQOO भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस डिवाइस के डिस्प्ले और बैटरी से जुड़े फीचर्स सामने आए हैं। कंपनी ने बताया कि इस फोन में आपको 120Hz एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी iQOO अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन को लाने की तैयारी में है। हम iQOO Z9 5G की बात कर रहे हैं, जिसे भारत में 12 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के पहले इसके कुछ फीचर्स को पेश किया है।
फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।इसके अलावा इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। iQoo Z9 5G के मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोससर है। iQOO का ये फोन Z7 5G के सक्सेसर के रूप में आ सकता है।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
- Amazon और iQOO India दोनों ने iQoo Z9 5G को लेकर बुहत सी जानकारियों को अपनी वेबसाइट पर पेश किया। कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसाइट बनाई हैं।
- इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
- इसके अलावा इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर होने की बात भी सामने आई है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्रश्ड ग्रीन और ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा।