प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा सारे देश की जनता को अपना परिवार कहे जाने को सार्थक करते हुए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपने x प्रोफाइल (ट्विटर प्रोफाइल) को बदल कर अपने नाम के साथ (मोदी का परिवार) लिख दिया गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग सहित भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने भी X पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है।

तरुण चुग ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधनमंत्री नरेंदर मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं और देश की जनता भी उन्हें अपना मानती है और इसलिए उन्हें बार बार भारी बहुमत से विजयी बना कर चुनती है। पहले गुजरात की जनता ने उन्हें गुजरात के तथा अपने विकास के लिए  लगातार लगभग 15 वर्ष मुख्यमंत्री पद पर चुन कर गुजरात की सत्ता सौंपी तथा नरेंदर मोदी गुजरात की जनता की अपेक्षाओं तथा आकांक्षाओ पर खरा उतरे। इसके उपरांत 2014 में देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को बहुमत से विजायी बना कर केन्द्र सरकार की सत्ता की कमान प्रधनमंत्री नरेंदर मोदी के हाथ में दी और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपने 10 वर्ष के शासन में देश को फर्श से अर्श तक पहुंचा कर विश्व पटल पर भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कर दिया। अपने 10 वर्ष के शासन में प्रधामंत्री मोदी ने कभी 10 घंटों की भी छुट्टी नहीं ली। मोदी जी का जीवन एक खुली किताब की तरह है। प्रधानमंत्री मोदी अपने त्यौहार भी देश की जनता के बीच सरहद पर देश के नौजवानों के साथ मनाते हैं।

तरुण चुग ने कहा कि इंडी ठगबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों व नीयत से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। विपक्ष के नेता परिवारवाद का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है। अब विपक्ष ने भी कहना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, जबकि सारा देश मोदी जी का परिवार है और हम सब उस परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ साथ "मोदी का परिवार" भी लिखें।