गुनौर : पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस थोटा के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदाय किए हैं. इस तारतम में दिनांक दो तीन मार्च की दरमियानी रात को करीबन 12:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कस्बा गुनौर में कुछ व्यक्ति बिना किसी अनुमति के अवैधानिक रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल करके अत्यंत तेज ध्वनि में डीजे बजा रहे हैं जिससे आम जनमानस को परेशानी हो रही है एवं वर्तमान में चल रही स्कूली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराया गया पन्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह , एसडीओपी श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर कस्बा गन्नौर में दो अलग-अलग जगहो मे बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया गया जिसमें पाया गया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है . जिससे गुनौर पुलिस के द्वारा मौके पर ही दोनों डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा 07/15 के तहत जप्त कर कर लिया गया है. 

*उल्लेखनीय भूमिका* - उक्त संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर, प्रधान सुरेश पांडे, प्रधानारक्षक अशोक बागरी , आरक्षक धर्मेंद्र प्रजापति आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा वाहन चालक बृजेश घोसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.