एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अब सभी यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। एक्स का यह फीचर अक्टूबर में प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया गया था। पहले यह सिर्फ iOS यूजर्स के लिए आया था जिसे अब सभी यूजर्स के यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको एक्स के इस फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर लाइव हो गया है। यह जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले साल प्रीमियम यूजर्स के लिए अक्टूबर में इस फीचर की शुरुआत की थी।
X पर कॉलिंग फीचर कैसे एक्टिवेट करें
स्टेप 1 - X पर कॉलिंग फीचर को इनेबल करने के लिए डायरेक्ट मैसेजेज (DM) के आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 - DM ऑप्शन में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को इनेबल करना होगा।
कॉलिंग फीचर इनेबल होते ही आप एक्स पर यह भी सलेक्ट कर पाएंगे कि कौन से X यूजर्स - वेरिफाई यूजर्स, फॉलोअर्स या ऐड्रेस बुक में मौजूद यूजर्स आपको कॉल कर पाएंगे।
X से ऐसे करें कॉलिंग
स्टेप 1 - कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको मैसेज में जाना है।
स्टेप 2 - जिसे आपको कॉल करना न्यू कन्वर्सेशन पर जा कर उसे सलेक्ट करें।
स्टेप 3 - यहां आपको ऑडियो या वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर टैप कर आप आसानी से कॉल शुरू कर सकते हैं।
X कॉल पर मिलते हैं ये फीचर्स
X पर वीडियो-ऑडियो कॉल के दौरान यूजर्स स्पीकर, कैमरा फ्लिप, म्यूट और कट के ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप कॉल को स्पीकर पर रखना चाहते हैं तो इसके लिए ऑडियो आइकन पर टैप करना होगा।