टेक्नो ने अपने यूजर्स के लिए Camon 30 series पेश की है। इस सीरीज में कंपनी ने चार फोन पेश किए हैं। Camon 30 Camon 30 5G Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G को कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया है। फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से जल्द नया अपडेट शेयर किया जा सकता है।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेक्नो ने Camon 30 series पेश की है। इस सीरीज में कंपनी ने चार फोन Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro 5G और Camon 30 Premier 5G पेश किए हैं। आइए जल्दी से टेक्नो के नए फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लें-

Tecno Camon 30 Series के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Camon 30 5G को कंपनी Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ लेकर आई है।

डिस्प्ले- Camon 30 5G फोन को कंपनी ने 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- Camon 30 5G फोन 8GB रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ लाया गया है।

बैटरी- बैटरी की बात करें तो यह फोन 5,000mAh बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

कैमरा- फोन के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, यह कैमरा ऑटोकैमरा सपोर्ट के साथ आता है। फोन dual LED flash के साथ आता है, जिसमें कलर टेम्प्रेचर को अडजस्ट करने की सुविधा मिलती है।

बैक पैनल पर OIS-इनेबल्ड 50MP कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है।

ओएस- यह फोन Android 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है।

Camon 30 (4G) को भी कंपनी 5G वर्जन जैसी ही खूबियों के साथ पेश करती है। हालांकि, 4G वेरिएंट में यूजर्स को Helio G99 चिपसेट मिलता है।

हालांकि, फोन का  4G वेरिएंट दूसरे मॉडल से अलग NFC सपोर्ट के साथ लाया गया है।

Tecno Camon 30 Premier 5G

1.Tecno Camon 30 Premier 5G की बात करें तो फोन को 6.77 इंच OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।

2.फोन Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है।

3.Camon 30 Premier 5G फोन 12GB/512GB वेरिएंट में आता है।