चेक ऑटो दिग्गज Skoda Auto आज यानी 26 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसे हाल ही में हुए Bharat Global Mobility Expo में पेश किया था। स्कोडा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शुरुआत में भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लॉन्च किया जाएगा बाद में इसे भारत में भी बनाया जा सकता है।

चेक ऑटो दिग्गज Skoda Auto आज यानी 26 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखते हुए मंगलवार को Enyaq इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी।

कंपनी ने इसे हाल ही में हुए Bharat Global Mobility Expo के अंदर पेश किया था। स्कोडा की इलेक्ट्रिक एसयूवी को शुरुआत में भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, स्कोडा मांग के आधार पर स्थानीय स्तर पर इसका निर्माण शुरू कर सकती है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन और डायमेंशन 

Enyaq Electric SUV स्कोडा ऑटो के MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यही प्लेटफॉर्म Audi Q4 e-tron और Volkswagen ID.4 पर भी आधारित है। Enyaq EV की लंबाई 4,648 मिमी, चौड़ाई 1,877 मिमी और ऊंचाई 1,618 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,765 मिमी है। जैसा कि आयाम से पता चलता है, इलेक्ट्रिक वाहन एक विशाल केबिन प्रदान करता है, जो अपने टू-रो कॉन्फिगरेशन के साथ स्कोडा की प्रमुख एसयूवी, कोडियाक से अलग है।

जहां तक डिजाइन का सवाल है, स्कोडा एन्याक एक इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील के अलावा रैपराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, स्कोडा लेटरिंग और टेलगेट पर एक नंबर प्लेट रिसेस के साथ आता है।

फीचर्स और इंटीरियर 

Skoda Enyaq कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डिजिटल स्क्रीन और केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।