Samsung Galaxy Z Fold 6 को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। कई जगह इसके स्पेक्स सामने आ चुके हैं। कहा गया है कि इसमें स्लिमर टाइटेनियम डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं

सैमसंग ने कुछ समय पहले ही वैश्विक स्तर अपनी फ्लैगशिप एस24 सीरीज को लॉन्च किया है। अब कंपनी की एक और आगामी फोन को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों Samsung Galaxy Z Fold 6 को लेकर तमाम तरह के अपडेट्स आ रहे हैं। जिनमें से अधिकतर इसके डिजाइन के बारे में हैं। आइए इस अपकमिंग फोन के बारे में जान लेते हैं।

कब होगा लॉन्च?

कहा जा रहा है कि इस आगामी फोन को सैमसंग अपने अगले अनपैक्ड इवेंट (Unpacked event) के दौरान लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि साल के मध्य में पेश किया जाएगा। कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन कई खास फीचर्स के साथ एंट्री करेगा। लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेक्स की जानकारी भी सामने आई है।

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में इस बार S Pen स्लॉट ऑफर नहीं किया जाएगा। यह एस24 अल्ट्रा मॉडल के समान शार्प एजस के साथ आएगा।

अपकमिंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) प्रोसेसर से संचालित होगा।

इसमें पावर देने के लिए 4,600 mAh की बैटरी प्रदान की जाएगी।