कंपनी की पॉपुलर टू-व्हीलर Suzuki Access 10 लाखवीं यूनिट थी। इसे एसएमआईपीएल के गुरुग्राम स्थित खेरकी धौला प्लांट से तैयार किया गया। फरवरी 2006 में अपनी स्थापना के बाद से एसएमआईपीएल ने उद्योग में अपनी उपस्थिति बढ़ाना और विस्तार करना जारी रखा है। वर्तमान में कंपनी Suzuki V-Strom 800 DE को पेश करने पर काम कर रही है। इसे हाल ही में हुए एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय बाजार के अंदर उसकी 10 लाख टू-व्हीलर सेल हुई हैं। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
Suzuki Access बनी 10 लाखवीं यूनिट
कंपनी की पॉपुलर टू-व्हीलर Suzuki Access 10 लाखवीं यूनिट थी। इसे एसएमआईपीएल के गुरुग्राम स्थित खेरकी धौला प्लांट से तैयार किया गया। फरवरी 2006 में अपनी स्थापना के बाद से, एसएमआईपीएल ने उद्योग में अपनी उपस्थिति बढ़ाना और विस्तार करना जारी रखा है। कंपनी का कहना है कि ये उपलब्धि राइडर्स बेहतरीन सर्विस देने के परिणामस्वरूप हासिल हुई है।