स्मार्टफोन कंंपनियां लगातार नए फोन डिजाइन करती रहती है। गूगल भी इस लिस्ट में शामिल है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें पता चला है कि Pixel Fold 2 में बेहतरीन डिजाइन और कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट में इस डिवाइस की इमेज लिक हुई है। इसमें पता है कि इसमें एक इसमें कॉर्नर वाइजर की जगह चौकोर कैमरा सेटअप होगा।
Google अपना अगला फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रहा है जिसे पिक्सेल फोल्ड 2 कहा जाएगा। आपको बता दें कि यह पिक्सल फोन का सक्सेसर होगा। हालांकि अभी इस फोन के आने में कुछ महीने बाकि है लेकिन इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी पहले ही सामने आ गई है।
नई रिपोर्ट में पता चला है कि इस फोन में कई जरूरी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें से एक फोल्डेबल के कॉर्नर वाइजर की जगह नया चौकोर आकार का कैमरा हो सकता है। आइये इसके बारे में जातने हैं
पुराने मॉडल से बेहतर होगा नया फोल्ड
- कई मीडिया रिपोर्ट में पिक्सेल फोल्ड 2 में एक चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा गया है। आपको सबसे खास बदलाव फोन के कैमरा और डिजाइन में देखने को मिलेगा।
- पुराने वाइजर को बदलने के अलावा पिक्सेल फोल्ड 2 पुराने मॉडल में से पतला होगा और बड़े डिस्प्ले के साथ भी आ सकता है।
- डिस्प्ले की बात करें तो नए पिक्सेल फोल्ड पर इंटरनल डिस्प्ले 7.6 इंच की तुलना में 7.9 इंच का हो सकता है।वहीं इसके कवर स्क्रीन को 5.8 इंच से बढ़ाकर 6.4 इंच किया जा सकता है।
- जैसा कि हम बता चुकें है कि ये डिवाइस पतला भी होगा। पूरा खोलने पर इसकी मोटाई 5.27mm और फोल्ड करने के बाद 10.54mm होगी।