भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया में बयान जारी कर कर्नाटक कॉन्ग्रेस सरकार की मंदिरों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने के निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे तुगलकी फरमान बताया।
चुग ने कहा की कांग्रेस सरकार का यह निर्णय मुगल राज की याद दिला रहा, जजिया कर , तीर्थ कर जैसे निर्णय मुगल काल में लिए गए। ऐसे निर्णय की कड़ी निंदा होना चाहिए और ऐसे निर्णय को तुरन्त वापिस लिया जाना चाहिए।
चुग ने कहा कि कांग्रेस और इंडी एलायंस द्वारा भारत, भारतीयता, हिंदू, सनातन का लगातार अपमान किया जा रहा है। ऐसा विरोध करना कांग्रेस का फैशन बन चुका है।
चुग ने कांग्रेस की खिंचाई करते हुए कहा कि मन्दिरों के रख रखाव और प्रबंधन के लिए दान देना चाहिए जबकि कांग्रेस की सरकार मंदिर पर टैक्स लगाकर सनातन भावना किया है। सनातन और मंदिर संस्कृति पुरातन समय से भारत का गौरव रहा है। लेकिन कांग्रेस और इंडी एलायंस के नेता सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं।