शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लाने जा रहा है। ब्रांड Xiaomi 14 series को MWC 2024 में 25 फरवरी पेश करने जा रहा है। वहीं Xiaomi 14 Ultra फ्लैगशिप फोन और Pad 6S Pro टैबलेट चीन में 22 फरवरी को लाए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारियां दीं।

शाओमी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लाने जा रहा है। ब्रांड Xiaomi 14 series को MWC 2024 में 25 फरवरी पेश करने जा रहा है। वहीं, Xiaomi 14 Ultra फ्लैगशिप फोन और Pad 6S Pro टैबलेट चीन में 22 फरवरी को लाए जा रहे हैं।

हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग सीरीज के फोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारियां दीं। बताया गया कि Xiaomi 14 भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लाया जा रहा है।

अब ऐसे में शाओमी के द्वारा जारी किए इस ऑफिशियल पोस्टर के साथ कई कयास लगाए जा रहे हैं।

स्टैंडर्ड वेरिएंट ही लेगा भारत में एंट्री

दरअसल, Xiaomi 14 Series में दो फोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लाए जा रहे हैं। हालांकि, हाल ही में जारी हुए पोस्टर के साथ यह माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए इस सीरीज का केवल बेस मॉडल ही ला रही है।

पोस्टर में कहीं भी Xiaomi 14 Series का जिक्र नहीं मिलता। यह सिर्फ स्मार्टफोन के साथ Xiaomi 14 नाम से सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहले से कयास लगाए जा रहे थे अपकमिंग सीरीज को प्रो वेरिएंट को ग्लोबली नहीं लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 इन खूबियों के साथ जीत सकता है दिल

Xiaomi 14 को लेकर स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में बीते साल लाए गए Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन के साथ ही आ रहा है।