पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस थोटा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूर्व में अपह्रत /गुमशुदा नाबालिक बालक - बालिकाओं को ढूंढने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं . उसी तारतम्य में आज से करीबन 08 साल पहले दिनांक 08/04/2016 को फरियादिया ने थाना गुनौर उपस्थित आकर ऐसी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला – फुसलाकर उसकी नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति कहीं ले गया है. प्रकरण में पीड़िता की तलाश हेतु पूर्व में लगातार प्रयास किया जा रहे थे किंतु कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था . वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई एवं बालिका की दस्तयाबी हेतु एक टीम महिला उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य के नेतृत्व में थाना गुनौर एवं पुलिस लाइन से पुलिस बल प्राप्त कर गुजरात तरफ रवाना किया गया जिससे गुजरात पुलिस के सहयोग प्राप्त कर पीड़िता को वहां से सकुशल दस्तयाब करके वापस गुनौर लाया गया है . पन्ना पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम कि उक्त कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु उचित इनाम देने की घोषणा की गई है. 

 *उल्लेखनीय भूमिका* - उक्त संपूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरी. सुशील कुमार अहिरवार, महिला उपनिरी. मनोरमा मौर्य, सउनि विद्याशंकर पाण्डेय, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह राजावत , आरक्षक आशीष अवस्थी, आरक्षक भारत पाण्डेय के द्वारा की गई है.