Toyota Innova को 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलने के लिए विशेष रूप से बदल दिया गया है। ये मुख्यधारा के कार निर्माताओं से वैकल्पिक ईंधन आधारित पैसेंजर कारों और इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के केंद्रीय मंत्री के अनुरोध के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

29 अगस्त, 2023 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी Ethanol fuel से चलने वाली Toyota Innova MPV पेश करेंगे। इसखबर की पुष्टि खुद Nitin Gadkari द्वारा की गई है। उन्होने एक आयोजन में कहा, "29 अगस्त को मैं 100% इथेनॉल पर लोकप्रिय (टोयोटा) इनोवा कार लॉन्च करने जा रहा हूं।"

Toyota Innova बनेगी किफायती एमपीवी

Toyota Innova को 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलने के लिए विशेष रूप से बदल दिया गया है। ये मुख्यधारा के कार निर्माताओं से वैकल्पिक ईंधन आधारित पैसेंजर कारों और इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने के केंद्रीय मंत्री के अनुरोध के अनुरूप है। पिछले साल उन्होंने भारत में टोयोटा मिराई फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में हमें पैसेंजर ईवी सेगमेंट में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि 2004 में गैसोलीन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उनकी जैव ईंधन में रुचि विकसित हुई और गहराई से जानने के लिए उन्होंने ब्राजील का दौरा किया। उन्होंने बताया कि जैव ईंधन में उल्लेखनीय परिणाम देने और पेट्रोलियम आयात से जुड़े विदेशी मुद्रा व्यय को काफी कम करने की क्षमता है।

जैव ईंधन से होगी क्रांति 

उन्होंने कहा कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है। आत्मनिर्भर उद्योग के लिए गडकरी तेल आयात को बेअसर करना चाहते हैं, जो कि फिलहाल 16 लाख करोड़ रुपये है।