आइटल आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपनी पावर सीरीज में नए फोन लॉन्च करेगी। इन दोनों ही फोन का अमेजन पर लैंडिंग पेज तैयार हो चुका है। इसी के साथ दोनों ही फोन के कुछ की फीचर्स को लेकर भी जानकारियां दी गई हैं। फोन की बैटरी और कैमरा को लेकर जानकारियां मिली हैं।

आइटल आज अपने यूजर्स के लिए अपनी पावर प्ले सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

आइटल आज भारतीय ग्राहकों के लिए P55 और P55+ लॉन्च करेगा। दोनों ही फोन का टीजर पेज तैयार हो चुका है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर P55 और P55+ का लैंडिंग पेज कुछ दिनों पहले ही लाइव हो चुका है। इस पेज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं।

लॉन्चिंग का ऐसे मिलेगा तुरंत अपडेट

आइटल के दोनों ही फोन की लॉन्चिंग का अपडेट लॉन्च इवेंट शुरू होने के साथ ही पाया जा सकता है। इसके लिए अमेजन पर फोन के लैंडिग पेज पर Notify Me पर टैप कर सकते हैं।

किन खूबियों के साथ लॉन्च होंगे फोन

बैटरी और चार्जिंग

itel P55+ को आइटल 45W सुपर चार्ज फीचर के साथ ला रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज किए जा सकेगा। इस फोन में हाइपर, लो, टेम्प चार्ज 3 लेवल चार्जिंग मोड्स मिलेंगे।