गुनौर : गुनौर एसडीएम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर को पत्र जारी करते हुए कहा की उपरोक्त विषयांतर्गत सरपंच ग्राम पंचायत ककरहटा जनपद पंचायत गुनौर पन्ना द्वारा लेख किया है कि शा.उ.मू. दुकान में पदस्थ विकेता वर्षा राजपूत द्वारा घोर भृष्टाचारी व धांधले बाजी की जा रही है जो बी०पी०एल० कार्डधारी गरीब जनता का गल्ला करीब 3 वर्ष से किसी भी गरीब का पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है फिंगर लगवा लती है और 4 माह का उधार कर देती है अपने पिता के घर में बैठकर फिंगर लगवा लती है ग्राम की जनता के विकेता से आम जनता परेशान है विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।
ग्राम पंचायत ककरहटा की महिला सेल्समेन द्वारा गरीबो को राशन ना देने की सरपंच ने की एसडीएम गुनौर को शिकायत ग्रामीणों ने राशन वितरण को लेकर सेल्समेन पर लगाए गंभीर आरोप एसडीएम ने किया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जांच हेतु पत्र जारी
