FASTag KYC भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सभी के लिए फास्टैग केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) करवाने की आखिरी डेट 29 जनवरी 2024 थी। अब एनएचएआई ने इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन फास्टैग केवाईसी कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करें।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सभी के लिए फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) को अपडेट करने के लिए कहा है। दरअसल, कई डुप्लीकेट केवाईसी की वजह से यह फैसला लिया गया है।

फास्टैग केवाईसी को अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। अब 29 फरवरी 2024 तक फास्टैग केवाईसी किया जा सकता है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन केवाईसी करवा सकते हैं। बता दें कि फास्टैग (FASTag) हाइवे पर टोल कलेक्ट करने का एक इलेक्ट्रॉनिक तरीका है। यह टोल प्लाजा पर टैक्स पेमेंट को आसान बना देता है। इसमें कार की विंडस्क्रीन पर लगे टैक्स से आरएफआईडी (RFDI) तकनीक से पैसे काटे जाते हैं।

इसे ऐसे समझिए कि जब भी कोई कार टोल बूथ से गुजरती है तो सिस्टम फास्टैग को स्कैन करता है और उससे जुड़े बैंक अकाउंट या कार्ड से सीधे टोल चार्ज कट जाता है।

बैंक की वेबसाइट से कैसे करें फास्टैग केवाईसी

  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें।
  • अब मार् प्रोफाइल पर जाकर केवाईसी टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है।

ऑफलाइन कैसे करें केवाईसी

  • आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है, जहां से फास्टैग जारी हुआ है।
  • इसके बाद आप बैंक में केवाईसी फॉर्म को जमा करना होगा।
  • अब आपको केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करना होगा।
  • इसके बाद केवाईसी डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा, जिसके बाद फास्टैग अपडेट हो जाएगा।