HMD सालों से नोकिया ब्रांड से अपने स्मार्टफोन और फीचर फोन को मार्केट में लेकर आ रहा है। कंपनी ने इससे काफी नाम भी कमाया है। मगर अब कंपनी इस ब्रांड नेम को छोड़ने के लिए तैयार है। ये फैसला तक नजर में आया जब कंपनी ने नए ब्रांडनेम के साथ डिवाइस को लान्च करने की बात कही है। आइये इस मामले के बारे में जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

2016 से HMD ने नोकिया ब्रांड के नाम पर कई स्मार्टफोन और फीचर फोन निकाले हैं, जिसने मार्केट में अपनी जगह बनाई है। मगर अब नोकिया लवर्स के लिए एक दुख की खबर है, क्योंकि HMD इसे ब्रांड के तौर पर ड्राप करने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह नए ब्रांडनेम के साथ अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी में है। आइये पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

आ रहा पहला HMD स्मार्टफोन

  • आपको बता दें कि फिनलैंड स्थित ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज ने अपने ब्रांड HMD के तहत नए स्मार्टफोन जारी करने का फैसला किया है, जिसका मतलब होगा कि अब कोई नोकिया फोन नहीं बनाएंगे।
  • पिछले महीने ही एक इमेज ऑनलाइन सामने आई है, जिससे ये पता चला है कि कंपनी पहला HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।
  • कुछ रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि HMD-ब्रांडेड डिवाइस को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में किया जाएगा, जो 26 से 29 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा।