Realme अपने पहले Note 50 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये डिवाइस 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। कंपनी की मानें तो यह एक एंट्री लेवल का डिवाइस है जिसमें 5000mAh की बैटरी 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले और 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। एक नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस डिवाइस के साथ इस साल दो और नोट डिवाइस को पेश कर सकती है।
जैसा कि हम जानते हैं कि जानी मानी कंपनी रियलमी ने अपने Realme Note 50 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि कंपनी के पहले नोट-ब्रांडेड स्मार्टफोन के रूप में इस डिवाउस को 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है।
कंपनी की मानें तो ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको यूनिसोक चिप, 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस बिल्ड और 5000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल ये खबर सामने आ रही है कि कंपनी इस साल दो नए Note फोन ला सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रियलमी यूरोप के सीईओ ने दी जानकारी
- हाल ही रियलमी यूरोप के सीईओ और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने संकेत दिया है कि नोट सीरीज के दो और स्मार्टफोन इस साल रिलीज किए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने 2024 में 10 मिलियन यूनिट का लक्ष्य रखा है।
- डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी थी।
संभावित कीमत और फीचर्स
- रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि Realme के नोट लाइनअप को सब-100 डॉलर यानी लगभग 8,000 रुपये सेगमेंट में रखा जाएगा। कंपनी इस सीरीज को रेडमी की नोट सीरीज के बाद जगह देगी।
- रियलमी का लक्ष्य 2024 में 10 मिलियन नोट सीरीज फोन बेचने का है। हालांकि भारतीयों के लिए एक निराशाजनक बात ये है कि नोट डिवाइस भारतीय बाजार में नहीं आएंगे।
- आपको बताते चले कि रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट क्यूई चेज ने बताया है कि ये डिवाइस फिलीपींस, वियतनाम, थाईलैंड, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार में पेश किए जाएंगे। Realme Note 50 की घोषणा 23 जनवरी को फिलीपींस में की जाएगी।