नई दिल्ली। Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार फ्लाईपास्ट के दौरान उड़ाए जाने वाले 'तांगेल' फॉर्मेशन में हेरिटेज विमान डकोटा को शामिल किया गया है। इसमें दो डोर्नियर Do-228 विमान भी होंगे, जो एविएशन टर्बाइन फ्यूल और बायोफ्यूल के जरिए उड़ान भरेंगे।
भारतीय वायु सेना (IAF) मंगलवार को बताया कि 'तांगेल' फॉर्मेशन उस सफल एयरड्रॉप को फिर से दोहराएगा जिसमें 11 दिसंबर, 1971 को भारतीय वायु सेना के जवानों को पैराशूट से गिराया गया था। बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शत्रु क्षेत्र पर भारतीय सुरक्षा बलों की यह पहली एयरड्रॉप थी।
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में क्या रहेगा खास?
इसके अलावा, भारत में निर्मित हथियार प्रणालियां भी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य आकर्षणों का केंद्र रहेंगे। इसमें भारतीय सेना से एलसीएच प्रचंड हेलिकॉप्टर, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर और नाग एंटी-टैंक मिसाइलें शामिल हैं।
बता दें कि एलसीएच प्रचंड एचएएल द्वारा डिजाइन और निर्मित पहला स्वदेशी मल्टी-रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है। इसमें शक्तिशाली जमीनी हमले और हवाई युद्ध की क्षमता है। हेलीकॉप्टर में मजबूत कवच सुरक्षा और जबरदस्त रात में हमला करने की क्षमता है। जहाज पर उन्नत नेविगेशन प्रणाली, नजदीकी लड़ाई के लिए तैयार बंदूकें और शक्तिशाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें एलसीएच को आधुनिक युद्धक्षेत्र के लिए विशेष रूप से अनुकूल बनाती हैं।
पिनाका और स्वाति रडार भी शामिल
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के साथ, भारतीय सेना एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के हथियारयुक्त संस्करण का भी प्रदर्शन करेगी, जिसे रुद्र के नाम से भी जाना जाता है। परेड में प्रदर्शित की जाने वाली हथियार प्रणालियों में पिनाका और स्वाति रडार भी शामिल हैं जिन्हें भारतीय संस्थाओं द्वारा विदेशी ग्राहकों को सफलतापूर्वक निर्यात किया गया है। दोनों को DRDO द्वारा विकसित किया गया है। पिनाका रॉकेट सिस्टम का उन्नत रेंज संस्करण 45 किलोमीटर तक की दूरी पर लक्ष्य को नष्ट कर सकता है।