FASTag हमारे लिए टोल टैक्स भरने का आसान जरिया है जिससे आप कुछ ही सेकेंड्स में टोल नाकों को पार कर जाते हैं। हाल ही में NHAI ने One vehicle One FASTag प्रोग्राम शुरू किया है ताकि टोल का भुगतान करने में और जमा करने में पारदर्शिता रहे। अगर आपको ये नहीं पता है कि आपके FASTag KYC को लेकर कंफ्यूजन है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम ने हमारी लाइफ बहुत आसान बना दी है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल को आसान और पारदर्शी बनाने का जिम्मा लिया है।
बता दें कि NHAI ने बताया है कि 31 जनवरी 2024 के बाद जिन भी FASTags की KYC पूरी नहीं होगी उनको डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, चाहे भले ही आपके अकाउंट में पैसे क्यों ना हो। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपका FASTag KYC पूरा हुआ है या नहीं तो आज हम आपको इसे जांचने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसे चेक करें FASTag KYC
- अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपने अपना KYC पूरा किया है या नहीं तो आज हम आपको इसे चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले डेडिकेटेड कस्टमर्स वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
- फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का भी उपयोग करें।
- लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड पर जाएं और 'माई प्रोफाइल'ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान सभी डिटेल दिखाएगा।
- अगर KYC नहीं किया है तो 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में केवाईसी पर जाएं।