एपल की अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं। अब इसके iPhone 16 और iPhone 16 प्लस मॉडल को लेकर जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें वाई फाई क्षमताओं को बेहतर किया जाएगा। जिससे कि ये आईफोन 15 से अच्छा परफॉर्म करेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।
पिछले साल सितंबर महीने में एपल ने आईफोन 15 सीरीज को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया था और उसके कुछ समय बाद ही कंपनी की अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो गई थीं हालांकि, अब इसको लेकर बहुत से अपडेट आ रहे हैं। हाल ही में iPhone 16 और iPhone 16 Plus के बारे में कुछ जानकारी निकल कर आई है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
मिलेगा ये चिपसेट
iPhone 16 सीरीज को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 16 और इसके प्लस मॉडल में A18 बायोनिक (A18 Bionic) चिपसेट प्रदान किया जाएगा। यह चिपसेट 3 एनएम तकनीक पर आधारित है। वहीं आगामी सीरीज के प्रो वेरिएंट में ए18 प्रो बायोनिक चिपसेट प्रदान किया जाएगा।
इन चीजों को किया जाएगा बेहतर
उम्मीद है कि आईफोन 16 में रैम को बढ़ाया जाएगा और इनमें 6 जीबी रैम की जगह संभावित तौर पर 8 जीबी रैम सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं आगामी सीरीज के फोन्स में वाई-फाई क्षमताओं को भी बेहतर किया जाएगा।