एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की दूसरी छमाही में जियो और एयरटेल भारती ग्राहकों के लिए पेड प्लान पेश कर सकती है। यानी अब 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पडे़गी। विश्लेषकों के माने तो इस कदम को उठाने के पीछे मु्द्रीकरण और कंपनी के राजस्व में बढ़ोत्तरी करना है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पिछले एक साल से जियो और एयरटेल आपने ग्राहकों को फ्री 5G इंटरनेट सर्विस दे रहे हैं। हालांकि, अब कुछ दिन और ये सुविधा मिलने वाली है क्योंकि ये दोनों ही दूरसंचार कंपनियां 5G इस्तेमाल करने के लिए पेड प्लान लाने की प्लानिंग कर रही हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि इसी साल की दूसरी छमाही में फ्री 5जी इंटरनेट सर्विस को बंद किया जा सकता है। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।
5G के लिए देने होंगे पैसे
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की दूसरी छमाही में जियो और एयरटेल भारती ग्राहकों के लिए पेड प्लान पेश कर सकती है। यानी अब 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पडे़गी।
कहा गया है कि ये प्लान 4G प्लान्स की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत तक मंहगे होंगे। रिसर्चर्स ने अनुमान लगाया है कि फ्री सर्विस देने से कंपनियों के रेवेन्यू पर असर पड़ रहा है तो ऐसे में वह इस सर्विस को बंद करना ही बेहतर समझती हैं।