भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री तरुण चुग ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है | भ्रष्टाचार खत्म करने और जन लोकपाल के नाम पर आई आम आदमी पार्टी के नेता आज भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं |
चुग ने कहा कि पंजाब में पिछले लगभग 2 साल में आम आदमी पार्टी माफिया वाद को बढ़ावा दिया है | आम आदमी पार्टी के नेता , मंत्री ,विधायक ही अपनी सरकार के भ्रष्टाचार के खुलासे करते हैं | यह चोर चोर मौसेरे भाई की स्थिति है| पंजाब के संशाधनो की जमकर लुट हो रही है |
चुग ने सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप सरकार ने रेत खनन से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने ला वायदा किया लेकिन केवल 75 करोड़ रुपये का राजस्व दिखाया गया है और अब उसे बताना चाहिए कि बाकी पैसा कहां गया। पंजाब में आये दिन अवैध खनन की ख़बरें सामने आ रही मुख्य् मंत्री और आम आदमी पार्टी स्वयं माफियाओं से मिले हुए हैं | शराब माफिया , खनन माफिया , ट्रांसपोर्ट माफिया आज पंजाब के संसाधनों को लुट रहा है, सरकार द्वारा पारदर्शिता की कमी से यह स्पष्ट होता है इसमें सरकार की भी मिलीभगत है |
चुग ने भगवंत मान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईमानदारी और पारदर्शिता का सर्टिफिकेट देते हैं वही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल फ़िलहाल भ्रष्टाचार के मामले में जांच से भाग रहे हैं और उनकी दिल्ली सरकार के मंत्री और सांसद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं |