Online Earning की बात आती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में यूट्यूब आता है। बहुत से ऐसे यूजर्स होते हैं जो यूट्यूब से अर्निंग तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका तरीका नहीं पता होता है। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए क्या क्राइटेरिया पूरा करना है। इसके लिए अप्लाई करने का प्रॉसेस क्या है। आइए जानते हैं।
चर्चित वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube का इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों लोग करते हैं। ज्यादातर लोग इसका यूज सिर्फ वीडियो देखने या फिर मनोरंजन करने के लिए करते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म से ही हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पूरा होने पर पैसे देने लगता है और इसका क्राइटेरिया क्या है।
यूट्यूब मॉनेटाइजेशन क्या है?
यूट्यूब पर अर्निंग क्राइटेरिया के बारे में जानने पहले आपको मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल प्लेटफॉर्म की तरफ से क्रिएटर्स के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं और कुछ क्राइटेरिया भी बताए गए हैं। जिन्हें अगर क्रिएटर के द्वारा फॉलो किया जाता है, तो वह अच्छी खासी कमाई कर सकता है।
- मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के तहत यूट्यूब व्यूज के हिसाब से पेमेंट देता है।
- कैटेगरी के हिसाब से भी क्रिएटर्स का रेवेन्यू तय किया जाता है।
- अगर आप भारतीय क्रिएटर हैं, तो डॉलर में यूट्यूब पेमेंट करता है।
- इसे टेक्निकली RPM (Revenue Per Mille) और CPM (Cost per 1,000 impressions) में काउंट किया जाता है।
- यूट्यूब से अर्निंग के कई तरीके होते हैं, जिनमें से Ads, Channel memberships,
- यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू, सुपर चैट और Super Stickers प्रमुख हैं।