Volkswagen ने घोषणा करते हुए कहा है कि वे अपने वाहनों में ChatGPT AI को इंटीग्रेट करेंगे। चैटजीपीटी उनके आईडीए वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करेगा। निर्माता का कहना है कि ग्राहक कार चलाते समय कंटेट सर्च कर सकेंगे और और वॉइस असिस्टेंट उन्हें कंटेट पढ़कर सुनाएगा। फोक्सवैगन ने इस नए फीचर को Cerence Chat Pro का नाम दिया है।'

Las Vegas में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा Electronics Trade कई नई तकनीक का समावेश लेकर आया है। इस इवेंट में दुनिया की जानी-पहचानी कंपनी Volkswagen ने घोषणा करते हुए कहा है कि वे अपने वाहनों में ChatGPT AI को इंटीग्रेट करेंगे। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Volkswagen में कैसे काम करेगा ChatGPT AI 

चैटजीपीटी उनके आईडीए वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करेगा। निर्माता का कहना है कि ग्राहक कार चलाते समय कंटेट सर्च कर सकेंगे और और वॉइस असिस्टेंट उन्हें कंटेट पढ़कर सुनाएगा। नया चैटबॉट निम्नलिखित मॉडलों में नवीनतम पीढ़ी के इंफोटेनमेंट के संयोजन में पेश किया गया है। कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली ID.7, ID.4, ID.5, ID.3 और All New Tiguna जैसी कारों में इसे देखने को मिल सकता है