ये घटना अलास्का एयरलाइन की फ्लाइट Boeing 737-9 MAX में मौजूद Seanathan Bates नाम के X यूजर के साथ हुई है। इसने एक्स हैंडल पर फोन की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें फोन बिल्कुल वर्किंग कंडीशन में दिखाई

आपने अक्सर iPhone की मजबूती के किस्से सुने होंगे और कभी ना कभी महसूस भी किया होगा, हालांकि अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक शख्स का आईफोन 16,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया और और जब उसे नीचे से उठाया गया तो फोन की कंडीशन बिल्कुल ठीक मिली।

दरअसल ये घटना अलास्का एयरलाइन की फ्लाइट Boeing 737-9 MAX में मौजूद एक शक्श के साथ हुई। आइए इस खबर के बारे आपको बताते हैं।

विंडो फटने से हुआ हादसा

ये घटना अलास्का एयरलाइन की फ्लाइट Boeing 737-9 MAX में मौजूद Seanathan Bates नाम के X यूजर के साथ हुई है। इसने एक्स हैंडल फोन की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें फोन बिल्कुल वर्किंग कंडीशन में दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि ये घटना विंडो सीट फटने के कारण हुई थी। 

शख्स ने X पर लिखा है कि उसका फोन 16,000 फीट की ऊंचाई से सड़क के किनारे गिरा और जब उसे देखा गया है, तो फोन में आधे प्रतिशत बैटरी क्षमता बची हुई थी।