Kawasaki India द्वारा पेश की जा रही छूट की बात करें तो Vulcan S को 60000 रुपये के वाउचर के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं Ninja 650 को 30000 रुपये Versys 650 को 20000 रुपये और Ninja 400 को 40000 रुपये का वाउचर मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वाउचर 31 जनवरी 2024 तक सीमित स्टॉक पर ही उपलब्ध है।
Kawasaki India ने अपनी मोटरसाइकिलों पर खास ऑफर की घोषणा की है। ब्रांड की ओर से Good Times Voucher पेश किया जा रहा है, जिसका लाभ एक्स-शोरूम कीमत पर लिया जा सकता है। मोटरसाइकिल के आधार पर वाउचर राशि को अलग-अलग रखा गया है। आइए, अलग-अलग बाइक्स पर उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।
Kawasaki India का ग्राहकों को तोहफा
उपलब्ध छूट की बात करें, तो Vulcan S को 60,000 रुपये के वाउचर के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं, Ninja 650 को 30,000 रुपये, Versys 650 को 20,000 रुपये और Ninja 400 को 40,000 रुपये का वाउचर मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वाउचर 31 जनवरी 2024 तक सीमित स्टॉक पर ही उपलब्ध है।
Kawasaki Eliminator 500
दोपहिया निर्माता ने हाल ही में Eliminator 500 को भारतीय बाजार में 5.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। एलिमिनेटर मोटरसाइकिल निर्माता के पोर्टफोलियो में काफी पॉपुलर बनी हुई है और कावासाकी ने इसे पिछले साल वापस लाया था, जब उन्होंने पहली बार मोटरसाइकिल को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। कावासाकी डीलरशिप ने एलिमिनेटर 500 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
कावासाकी एलिमिनेटर 500 में निंजा 400 से लिया गया 451 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ये यूनिट 9,000 आरपीएम पर 44 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह असिस्ट और स्लिप्ड क्लच के साथ भी आता है।