बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कर्नाटक कांग्रेस विधायक केवाई नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कुछ संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापेमारी की। 61 वर्षीय विधायक कर्नाटक विधानसभा में मालूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। केवाई नानजेगौड़ा कोलार-चिक्काबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) जांच के तहत मालूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ी कुछ संस्थाओं में भी रेड मारी जा रही है। बता दें कि ईडी का मामला कुछ स्थानीय पुलिस प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है।
Karnataka: कांग्रेस विधायक नांजेगौड़ा के कई परिसरों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी मुश्किलें
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/01/nerity_e143caa96fd58342f9941f33b4070e57.jpg)