Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Punch EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Nexon के बाद Punch भी आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों संस्करण पाने वाली टाटा की दूसरी एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा ये टिगोर के बाद सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाने वाला कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Punch EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कार निर्माता ने अपने नए जेन-2 प्योर ईवी प्लेटफॉर्म की घोषणा करते हुए पंच ईवी पर विवरण साझा किया है, जो मूल रूप से बड़े बदलावों के साथ आईसीई से ईवी वर्जन में आई है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

बुकिंग डिटेल्स

Nexon के बाद Punch भी आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों संस्करण पाने वाली टाटा की दूसरी एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा ये टिगोर के बाद सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाने वाला कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा। टाटा पंच ईवी के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है, आप 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।