रिफ पेनोरमा में चयनित हुई 25 फिल्म्स रूमा देवी द क्रुसेडर व उस्ताद अनवर खान की डाक्यूमेंट्री का हुआ चयन 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 10 वें संस्करण का आयोजन 27 से 31 जनवरी 2024 को जयपुर में होगा। जिसकी थीम यूथ एवं फिल्म हेरिटेज रहेगी। इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल में कुल 65 फिल्मों को रिफ पेनोरमा की कॉम्पिटिशन श्रेणी में चुना गया है। जिसकी तीसरी एवं अंतिम सूची बुधवार को जारी की गई। इसमें 25 फिल्मों को रिफ पेनोरमा में चुना गया है, जिसमें 13 फिल्मों को फीचर फिल्म श्रेणी तथा 12 फिल्मों को नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में चयन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर रूमा देवी पर भारत सरकार के फिल्म प्रभाग द्वारा निर्मित व वी.पी धर द्वारा निर्देशित रूमा देवी-द क्रूसेडर तथा पद्म श्री अनवर खान डाक्यूमेंट्री का भी चयन हुआ है। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक एम आई रोड़ स्थित जेम सिनेमा में होगा। जहां फिल्म स्क्रेनिंग के अलावा वर्कशॉप, टोक शो एवं ओपन फोरम के साथ ही रिफ अवार्ड नाइट 2024 का आयोजन 31 जनवरी को होगा।