कस्बे की सभी बेटियों का दो दिवसीय स्नेह मिलन समारोह का गुरुवार को समापन किया गया। कई वर्ष पहले निवास कर कामकाज को लेकर अन्यत्र राज्यों में बस गए परिवार की बेटियों ने स्नेह मिलन समारोह के दूसरे दिन सुबह पूर्व सरपंच खीमराज चौपड़ा के निवास स्थान से पीपली चौक होते हुए मुख्य चौराहे तक ढोल थाली के साथ नृत्य कर व नारे लगाकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान हनुमानजी मंदिर पहुंच दर्शन कर पूजा अर्चना कर आरती की गई। वही कवासवासियों ने बेटियों स्वागत किया। इस बाद दिन को भजन कीर्तन का किया गया। शाम को सभी का बेटियों बहुमान कर बेटियों को विदाई देकर स्नेह मिलन समारोह का समापन किया गया।