2023 टेक्नोलॉजी की दृष्टि से बहुत ही खास साल रहा है इसमें कई खास बदलाव देखने को मिले है। मगर हम 2024 से बहुत कुछ खास की उम्मीद कर रहे है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में डिजिटल बगलावों की एक लहर चलेगी। साथ ही 2024 में भी कुछ बड़े तकनीकी नवाचार हमारे जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
डिजिटल बदलावों की कोई सीमारेखा नहीं है, यह सतत परिवर्तन की प्रक्रिया है। इस श्रृंखला में 2024 में भी कुछ बड़े तकनीकी नवाचार लोगों के जीवन को प्रभावित करने जा रहे हैं। मशीन इंटेलीजेंस तेजी से रियल और वर्चुअल के अंतराल को मिटा रहा है तो वहीं इंटरनेट की दुनिया में परिवर्तन पहले से ही हमें प्रभावित करने लगा है। जानते हैं कुछ ऐसे ही टेक ट्रेंड्स पर जो आने वाले महीनों में चर्चा के केंद्र में होंगे....
पर्सनल डिवाइस की ताकत
एआइ की हमारे जीवन में बढ़ती दखल के साथ अब स्मार्टफोन, पीसी, वाहन और आइओटी डिवाइसेज में भी मल्टी मोडल जेनरेटिव एआइ माडल का अनुप्रयोग बढ़ने जा रहा है। ह्यूमेन एआइ पिन इसका एक बेहतर उदाहरण है, जिससे यूजर की हथेली पर स्क्रीन के जरिये मैसेजिंग, कालिंग और ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं। क्लाउड से बाहर एआइ की हार्डवेयर में पहुंच कई नए तरह के नवाचारों की नींव तैयार कर सकता है।
एआई असिस्टेंट
स्मार्टफोन में एआइ की क्षमताओं के जुड़ जाने से पर्सनल एआइ असिस्टेंट एक अभिन्न सहयोगी की तरह काम करने लगेगा, जो हमारे दैनिक जीवन से प्राप्त अनुभव के आधार पर सहयोग करेगा। आन-डिवाइस एआइ असिस्टेंट सामान्य प्रतिक्रिया ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत और सूचनात्मक प्रतिक्रिया भी देगा। एलएलएम और विजुअल माडल अब हेल्थ, लोकेशन, हाइपर लोकल इन्फार्मेशन जैसे सेंसर डाटा का प्रयोग कर सार्थक कंटेंट उपलब्ध कराएंगे।