Samsung अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट की घोषणा के साथ डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू होने की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि यह डिवाइस 17 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज में तीन डिवाइस को जोड़ा गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद अब सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में इस सीरीज को लॉ़न्च करने वाली है।
सैमसंग ने बताया कि उसके लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स 17 जनवरी को मार्केट में एंट्री लेंगे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसे अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा। ऐसे में आप इसकी प्री-बुकिंग कैसे करें, हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कब लॉन्च होंगे फोन
- सैमसंग ने बताया है कि वह 17 जनवरी को अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करेगा। बता गें कि इन डिवाइस में नए एआई-पावर्ड फीचर्स के होने की बात कही जा रही है, जिसकी जानकारी भी कंपनी उसी दिन देने की योजना बना रही है।
- कंपनी एक पर्सनलाइज्ड प्रोग्राम कर रही है, जिसे कैलिफोर्निया के सैन जोस में एसएपी सेंटर में भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे शुरू किया जाएगा।
- आप इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर भी लाइव-स्ट्रीम के जरिए देख सकेंगे।
- इसके अलावा कंपनी ने प्रेस को भी इवेंट के लिए आमंत्रण भेजा है।