कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी और हुंडई भी अगले साल अपनी दमदार कारें लॉन्च करने वाली है। इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है।
भारतीय बाजार में हर साल कई कारें लॉन्च होती है, कई के तो फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च हो रहे हैं। अब कुछ ही दिनों में साल 2023 खत्म होने वाला है। इसके बाद साल 2024 आएगा अगले साल कई दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मारुति सुजुकी और हुंडई भी अगले साल अपनी दमदार कारें लॉन्च करने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन कारों के बारे में और अधिक जानकारी देने जा रहे हैं।
Hyundai Creta
इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वाहन निर्माता कंपनी इस कार को 16 जनवरी 2024 में पेश कर सकती है। ये कार अगले साल कई खास फीचर्स और शानदार इंटीरियर के साथ आने वाली है। इसके अलावा इसमें वरना वाला 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
इस कार के ड्राइविंग अनुभव की बात करें तो इसमें लेवल 2 ADAS तकनीक मिलती है। कार में दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशकैम, नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें नई ग्रिल, नए डिजाइन के अलॉय भी मिलते हैं।
New Maruti Swift
भारतीय बाजार में मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली स्विफ्ट कार है। वाहन निर्माता कंपनी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को अगले साल फरवरी में लॉन्च कर सकती है। हाल के दिनों में इसे जापानी मार्केट में पेश किया गया था, जो कुल तीन ट्रिम्स -एक्सजी, हाइब्रिड एमएक्स और हाइब्रिड एमजेड में आती है। इसमें दो दो पावरट्रेन का ऑप्शन - 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड दिया गया है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनी भारत में इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को लेकर नहीं आएगी।