हाल ही में सैमसंग ने अपना बजट फ्रेंडली फोन यानी Samsung Galaxy A15 को लॉन्च किया है। इस फोन में कई खूबियां है और इसके कीमत के कारण इसकी तुलना Vivo T2 Pro के साथ की जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों फोनों में क्या अंतर है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत में सैमसंग का अपना स्थान है, जिस कारण यह है कि कंपनी अपने सभी कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपने डिवाइस को डिजाइन करती है। इसमें कम कीमत से लेकर टॉप ऐड के मॉडल शामिल है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने दो बजट फोन को लॉन्च किया है, जिसमें Samsung Galaxy A25 और A15 शामिल है। इन डिवाइस की कीमत 30000 रुपये से कम है।

जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी कोई नया फोन लॉन्च किया जाता है तो उसकी तुलना उसी बजट के अन्य ब्रांड्स के डिवाइस से की जाती है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक कंपेरिजन लाए है, जिसमें Samsung Galaxy A25 5G और Vivo T2 Pro 5G को आमने-सामने रखा जाएगा। इस तुलना में कीमत, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर जैसे हर फीचर्स की बात की जाएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।

 
 
 

सैमसंग गैलेक्सी A25 vs वीवो T2 प्रो 5G

  • सैमसंग गैलेक्सी A25 की बात करें तो इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसमें आपको विज़न बूस्टर तकनीक के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी यूनिट है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है।
  • वहीं अगर Vivo T2 Pro की बात करें तो इस डिवाइस को सितंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।
  • ये फोन भी 5G है, जिसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7000 चिपसेट और 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप जैसी सुविधा मिलती है।
  •