Guerilla 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित आगामी रोडस्टर हो सकती है जो काफी रोमांचक प्रोडक्ट होने वाला है। शॉर्ट-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड यूनिट और हाई परफरमेंस वाली ये हल्की मशीन बेहतर रूप ले सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि Himalayan के एक नए वेरिएंट को अलग कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में एक नए नाम के ट्रेडमार्क Guerilla 450 के लिए आवेदन किया है, जो एक नई मोटरसाइकिल या वेरिएंट हो सकता है। कंपनी इसे निकट भविष्य में कभी भी लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि मोटरसाइकिल निर्माता को नए नाम के लिए मंजूरी मिल गई है, जो उसके अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम आएगा।
Goan Classic 350
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने Goan Classic 350 नाम को भी ट्रेडमार्क किया है। उम्मीद है कि ये क्लासिक 350 पर आधारित एक नया वेरिएंट होगा। इसके अलावा Royal Enfield Guerilla 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित कुछ आशाजनक संकेत देता है, जो दूसरी पीढ़ी की हिमालयन 450 के साथ शुरू हुआ था। नई हिमालयन एक न्यूली डेवलप्ड ट्विन-स्पार चेसिस और शेरपा 450 इंजन से लेस है।
Guerilla 450
हमारा मानना है कि गुरिल्ला 450 नए 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित आगामी रोडस्टर हो सकती है, जो काफी रोमांचक प्रोडक्ट होने वाला है। शॉर्ट-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड यूनिट और हाई परफरमेंस वाली ये हल्की मशीन बेहतर रूप ले सकती है। इसके अलावा उम्मीद है कि Himalayan के एक नए वेरिएंट को अलग कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।