नवनिर्वाचित विधायक ने शहर में समस्याओं व सफाई व्यवस्थाओ को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ किया शहर का भ्रमण

Sponsored

चाणक्य एकेडमी बूंदी (राजस्थान )

बूंदी के सभी विधार्थियो के लिए खुशखबरी...अब 1 जुलाई से चाणक्य एकेडमी फिर से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के नए बैच प्रारंभ करने जा रही है। जिसमे आप CET/पटवार/LDC शिक्षक भर्ती REET सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्रवेश पर आपको 30% की छूट दी जाएगी। चाणक्य की अनुभवी फैकल्टी द्वारा आपको अध्ययन कराया जाएगा।

बालोतरा

आज सुबह सात बजे विधायक अरुण चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई, आयुक्त मघराज डूडी व विकास व सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ ई रिक्शा पर बैठ कर पूरे शहर मे टूटी सड़को, नालियों, व सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

शहर में जगह जगह पार्षदो व नागरिकों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। खास तौर पर गंदा नाला, एलआईसी ऑफिस के पास कचरे के प्वाइंट, टूटी सड़के,पानी की निकासी को लेकर गम्भीर समस्याएं सामने आई। इसके साथ ही परिषद की कीमती जमीन पर हो रहे अतिक्रमण, रास्तों पर हो रहे अतिक्रमणों के सम्बंध में भी शिकायते मिली।

समाज सेवी किशोर पुरी गोस्वामी ने परिषद द्वारा नदी में डाले जा रहे गंदे कचरे को लेकर शिकायत की साथ ही पार्षदों व नागरिकों ने मंदिर के पास सफाई करवाकर पार्किंग व्यवस्था के सुझाव दिए।

पुर्व प्रतिपक्ष नेता मदन राज चोपड़ा ने रानी जी के मंदिर से क्षत्रियों के मोर्चे तक बायपास रास्ता निकालने की मांग की।

इस दौरे में मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, जिला महामंत्री अमराराम सुदेशा पार्षद बाबूलाल चौधरी, हनुमान पालीवाल, हनुमान घांची, हीरालाल गोयल, संपत धरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डांगी, लक्ष्मण गहलोत, सवाई सुथार, चेला राम चौधरी, खेमा राम सारण,हितेष पटेल सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

विधायक महोदय ने दौरे के बाद नाहटा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों को शीघ्र ही कार्यवाही कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।