वनप्लस अगले महीने भारत में OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। जिसको लेकर यूजर्स के बीच खासा क्रेज है। हालांकि अब कंपनी की एक सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में OnePlus Ace 3 सीरीज को कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ चाइना टेलिकॉम पर लिस्ट किया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
वनप्लस इन दिनों कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है। OnePlus 12 के लॉन्च की डेट कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दी है। यह फोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब वनप्लस एक और अपकमिंग सीरीज को लेकर खबरों में है।
बता दें, हाल ही में OnePlus Ace 3 सीरीज को चाइना टेलिकॉम साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया है। जिसको लेकर यूजर्स के बीच क्रेज पैदा हो गया है। आइए जानते हैं कि इस सीरीज में क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।
कब लॉन्च होगी सीरीज?
इस सीरीज को हाल ही में ब्रांड़ के द्वारा टीज किया गया था। लेकिन अब इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और बाकी चीजों को लेकर चाइना टेलिकॉम पर जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि इस सीरीज को 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो मॉडल्स देखने को मिलेंगे।
OnePlus Ace 3 में क्या मिलेंगे फीचर्स
चाइना टेलिकॉम के मुताबिक इस सीरीज का डिजाइन वनप्लस 12 के समान ही रहेगा। यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और कर्व्ड एजस वाली डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 6.78 इंच 1.5k रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।