टॉप क्लास फैशन ब्रांड louis vuitton ने अपना ईयरबड लॉन्च किया है जिसकी कीमत इतनी है की आप नया iPhone 15 Pro Max खरीद सकते हैं। जी हां इस ईयरबड की कीमत 1.38 लाख रुपये के आसपास है। आज हम जानेंगे कि आखिर इस डिवाइस में ऐसा क्या खास है जिसके कारण इसका कीमत इतनी अधिक है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

अक्सर हम सुनते हैं कि कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए सस्ते डिवाइस ला रही है ताकि वे बेहतर एक्सपीरियंस के साथ-साथ ज्यादातर लोगों तक अपने डिवाइस पहुंचा पाएं। मगर क्या अपने कभी सोचा है कि क्या हो अगर कोई डिवाइस इतना महंगा हो कि आपकी 3 से 6 महीने की सैलरी खर्च हो जाएं।

अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसे ही एक गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत बुहत से लोगों की 3 महीने की सैलरी के बराबर है। हम Louis Vuitton Horizon Light Up ईयरफोन की बात कर रहे हैं, जिसकी कीमत 1.38 लाख है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Louis Vuitton Horizon ईयरबड की कीमत

  • इस डिवाइस की कीमत 1,660 डॉलर तय की गई है, यानी कि इस डिवाइस में आपको 1.38 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी।
  • सीधी भाषा में कहे तो इस डिवाइस की कीमत के आप टॉप स्मार्टफोन ब्रांड एपल का लेटेस्ट iPhone 15 Pro Max खरीद सकते हैं।