महिला मण्डल बाड़मेर आगोर एवं एजुकेट गर्ल्स के संयुक्त तत्वधान में संचालित किये जा रहे प्रोजेक्ट प्रगति के तहत तीन दिवसीय प्रेरक प्रशिक्षण का आयोजन संस्था परिसर सीएफसी उत्तरलाई में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ड्रॉप आउट किशोरियों एवं युवा महिलाओं को राजस्थान स्टेट ऑपन स्कूल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करवाने हेतु परीक्षा तैयारी, शिक्षाशास्त्र एवं विषय अध्ययन, शिक्षण पद्धति एवं जीवन कौशल में दक्षता में प्रेरकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आदिल खान ने बताया कि इस परियोजना के तहत संस्था सीमावर्ती क्षेत्र की 1000 ड्रॉप आउट किशोरी एवं युवा महिलाओं को दसवीं उत्तीर्ण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें शिक्षा के साथ साथ जीवन कौशल की बुनियादी जानकरी, डिजिटल साक्षरता एवं उनकी दक्षताओं को पहचान कर उनको रोजगार / स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर एजुकेट गर्ल्स की तरफ से प्रियंका एवं मुक्तेश ने संस्थान उपाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्यो की मदद से मुख्य शिविर संचालन हेतु प्रगति किट का विमोचन किया और प्रियंका ने बताया कि इस प्रगति किट में शिविर संचालन हेतु सन्दर्भ सामग्री के रूप में 90 दिवसीय सेशन प्लान, माइडमैप, शिक्षण पद्धति, पासबुक, परीक्षा तैयार हेतु मॉकटेस्ट पेपर दिये है जो किशोरियों को दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा