शाओमी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया है। शाओमी ने MIUI Android OS की जगह Xiaomi HyperOS को पेश किया है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स की सुविधा मिली है। इसी कड़ी में पोको यूजर्स भी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगे। पोको यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से नई जानकारी सामने आई है।

शाओमी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया है। शाओमी ने MIUI Android OS की जगह Xiaomi HyperOS को पेश किया है।

इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स की सुविधा मिली है। इसी कड़ी में पोको यूजर्स भी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हां, पोको यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक नई जानकारी सामने आई है।

इन पोको यूजर्स को मिल रहा मौका

पोको इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से Xiaomi HyperOS को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने POCO F5 के लिए Xiaomi HyperOS को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

इसी के साथ POCO F5 यूजर्स वे पहले पोको यूजर्स होंगे जो Xiaomi HyperOS का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पोको यूजर्स को भेजा जाएगा अपडेट