Yamaha Motor India की ओर से जल्द ही घरेलू बाजार में R3 और MT-03 को नए अवतार में पेश किया जाएगा। दोनों मोटरसाइकिलों का प्लेटफॉर्म समान है इसलिए इन दोनों के इंजन चेसिस ट्रांसमिशन और सस्पेंशन एक जैसे हैं। मोटरसाइकिलों को पावर देने वाला 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 41.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 29.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
Yamaha Motor India की ओर से कल यानी 15 दिसंबर को घरेलू बाजार में R3 और MT-03 को नए अवतार में पेश किया जाएगा। Yamaha R3 की बिक्री पहले होती थी, लेकिन उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव होने पर इसे बंद कर दिया गया था। वहीं, MT-03 को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन और डायमेंशन
दोनों मोटरसाइकिलों का प्लेटफॉर्म समान है, इसलिए इन दोनों के इंजन, चेसिस, ट्रांसमिशन और सस्पेंशन एक जैसे हैं। सस्पेंशन का काम सामने की तरफ अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक द्वारा किया जाता है। ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे एक डिस्क द्वारा किया जाता है। ऑफर पर डुअल-चैनल ABS भी है।