Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo S18 सीरीज में तीन फोन शामिल है। इस सीरीज में आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं जिसमें 5000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम का विकल्प मिलता है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत कीमत 25000 रुपये से शुरू होती है।

Vivo ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अपनी नई Vivo S18 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह कंपनी की मिड रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें तीन डिवाइस -Vivo S18, Vivo S 18 Pro और Vivo S18e शामिल है। इसमें से Vivo S18e एक किफायती ऑप्शन है।

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में आपको 16GB तक का रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आज हम आपको इन डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल देंगे। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Vivo S18 सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो अगर आप Vivo S18 को खरीदना चाहते हैं तो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन यानी लगभग 27,498 रुपये होती है।
  • वहीं इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 2,599 युआन (लगभग 31,088 रुपये), 12GB + 512GB की कीमत 2,799 युआन(लगभग 32,754 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,094 रुपये) होती है।
  • Vivo S18 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 3,199 युआन (लगभग 37,437 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,949 रुपये) और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,290 रुपये) है।
  • बता दें कि Vivo S18 22 दिसंबर से सेल पर जाएगा जबकि S18 Pro मॉडल की बिक्री 13 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
  • इन डिवाइस को सफेद, हरे और काले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।