एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। itel ने अपने ग्राहकों के लिए itel A05s का 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस फोन का 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

itel ने अपने ग्राहकों के लिए itel A05s का 4GB + 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस फोन का 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था।

यह फोन 7 हजार से कम में लॉन्च किया गया था। इस बार भी नया वेरिएंट 7 हजार रुपये से कम में लाया गया है। आइए जल्दी से नए वेरिएंट की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

itel A05s के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- itel A05s फोन Octa-Core Unisoc processor के साथ आता है।

डिस्प्ले- itel A05s फोन 6.6 इंच HD+ display, 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज-itel A05s फोन को कंपनी ने 4GB RAM, 64GB storage के साथ लॉन्च किया है। फोन 4GB रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ लाया गया है।

बैटरी-itel A05s फोन 4000mAh बैटरी और 5W Adapter Type-C के साथ आता है।

कैमरा- itel का ये फोन 8MP रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- itel A05s फोन Android 13 Go Edition पर रन करता है।