बस के लास्ट में आपको एक बड़ा सा बेड रूम मिल जाएगा जिसके अंदर सोफा कम बेड और एक बंक बेड की सुविधा मिलेगी। पूरा बस फूली हाइटेक और एयर कंडिशनर है। बेडरूम में भी आपको एक टेलीविजन मिल जाएगा। बस के अंदर जितने भी पर्दे लगे हुए हैं आप उस रिमोट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पावर बैकअप की भी सुविधा दी गई है।
आज हम एक ऐसे बस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके अंदर इतनी एडवांस सुविधा है कि आपको अंदर जाने के बाद एहसास ही नहीं होगा कि आप किसी लग्जरी बस के अंदर आ गए हैं। इस बस के अंदर टेलीविजन, म्यूजिक सिस्टम, सोफा, बेडरूम, किचन, वॉशरूम समेत कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं, जिसको देखने के बाद आपका बस से उतरने का मन ही नहीं करेगा। आपको अंदर जाने के बाद लगेगा कि आप किसी 5 स्टार सुविधा वाले होटल में आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं JCBL Signature Motorhome बस के बारे में जो अंदर से इतनी लग्जरी है कि आपको यकीन नहीं होगा।
JCBL Signature MotorhomeS
आप जैसे ही इस बस में एंट्री मारेंगे आपको एंट्री डोर स्टेयर्स मिलेगा, जिसपर प्रीमियम रबर का इस्तेमाल किया गया है और रात के समय स्टेयर्स लाइटें भी जलने लगती है। एंट्री डोर के पास ही 2 फोल्डबल सीटें मिलती हैं, जिसको आप अपने सुविधा के अनुसार जरूरत पड़ने पर अनफोल्ड कर सकते हैं। उसके बाद आपके सामने नजर आएगा लग्जरी बस का इंटीरियर, जहां आपको प्रीमियम फ्लोर, 4 लग्जरी एडजस्टबल और रिक्लाइन सीटें मिल जाएंगी, हर सीट के सामने एक हेडफोन और टैबलेट की सुविधा दी गई है, जिसे पैसेंजर अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं आपको ये लंबा सा सोफा भी मिल जाएगा, जिसपर आराम से 4-5 लोग बैठ सकते हैं।
बस के अंदर किचन की सुविधा
इस बस के अंदर एक छोटा सा किचन भी दिया गया है। जिसमें एक छोटा सा रिफ्रिजरेटर, इनबिल्ट गैस कूकटॉप, माइक्रोवेब, सिंगल बाऊल सिंक, इलेक्ट्रिक कैटल और कॉफी मेकर लगाया गया है।