Kawasaki Motor ने भारतीय बाजार में अपने चुनिंदा लाइनअप पर साल के अंत में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया है। आपको बता दें कि Kawasaki ने हाल ही में भारत में अपडेटेड W175 मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा कंपनी ने कंपनी ने इंडिया बाइक वीक 2023 में नई निंजा ZX-6R का भी अनावरण किया है।

Kawasaki Motor ने भारतीय बाजार में अपने चुनिंदा लाइनअप पर साल के अंत में बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया है। ये ऑफर MY2023 मोटरसाइकिलों पर अधिकतम 60,000 रुपये की छूट के साथ मान्य है। कंपनी ने कहा है कि इस डिस्काउंट का लाभ 31 दिसंबर, 2023 तक या स्टॉक खत्म होने तक उठाया जा सकता है। आइए, इन पर नजर डाल लेते हैं।

Kawasaki Motor दे रही इतना डिस्काउंट 

Kawasaki Vulcan S क्रूजर पर अधिकतम 60,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि Kawasaki Ninja 400 पर 35,000 रुपये की छूट मिलती है। इसके अलावा,Kawasaki Ninja 650 पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दिया जा रहा है, जबकि Versys 650 को 20,000 के डिस्काउंट वाउचर के साथ खरीदा जा सकता है।

कंपनी के नए प्रोडक्ट्स 

आपको बता दें कि Kawasaki ने हाल ही में भारत में अपडेटेड W175 मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कावासाकी W175 देश में ब्रांड की सबसे सुलभ मोटरसाइकिल है और ये अलॉय व्हील के साथ कई नए अपडेट्स में उपलब्ध है।

कंपनी ने इंडिया बाइक वीक 2023 में नई निंजा ZX-6R का भी अनावरण किया है, जो अगले साल की शुरुआत में जल्द लॉन्च होने का संकेत देती है। हालांकि, बहुप्रतीक्षित नई कावासाकी एलिमिनेटर 450 आईबीडब्ल्यू 2023 में प्रदर्शित नहीं हुई थी, लेकिन भविष्य में ये बाइक भारतीय बाजार में आ सकती है।