*बिना हेलमेट एंव सीटबेल्ट के वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध पन्ना के समस्त थानो में चलाया जा रहा विशेष अभियान*

*दिनांक 20.11.23 से 09.12.23 तक 1524 वाहन चालको पर हुई कार्यवाही* 

*आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम* 

पन्ना:- माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट एंव चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीटबेल्ट धारण कर वाहन चलाने हेतु, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 20.11.23 से 15.01.2023 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है । जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थानो एंव चौकियो में हेलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रति विशेष जागरूकता एंव चालानी कार्यवाही का अभियान संचालित किया जा रहा है । जिसमें दिनांक 20.11.23 से 09.12.23 तक 20 दिवस में सभी थानो में वाहन चैकिंग दौरान बिना हेलमेट 1123 वाहन चालक वाइक चलाते पाये गये, जिन पर कार्यवाही करते हुए 336900 /- जुर्माना लगाया गया, साथ ही बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 401 चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 200500/- रूपये का जुर्माना लगाया गया । इस प्रकार अभियान के दौरान कुल – 1524 वाहन चालको पर कार्यवाही की जाकर 537400 / - रूपया जुर्माना लगाया गया । जागरूकता अभियान के तहत देहात क्षेत्रो में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने के लाभ के विषय में बताकर लगातार जागरूक किया जा रहा है । कस्वा क्षेत्रो में लगने वाले बाजार में पम्पलेट एंव स्टीकर वितरित कर जागरूक किया जा रहा । सभी वाहन चालको से पन्ना पुलिस की अपील है,कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एँव चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है,उपयोग जरूर करें ।